।। चैबीस तीर्थंकर एवं विद्यमान बीस तीर्थंकर ।।

jain temple157

प्रश्न 238 - कौन से तीर्थंकर का भाई कमठ था?

उत्तर - भगवान श्री पाश्र्वनाथ का भाई कमठ था।

प्रश्न 239 - कौन से तीर्थकर शाकाहार धर्म के प्रवर्तक थे?

उत्तर - श्री आदिनाथ जी।

प्रश्न 240 - कौन से तीर्थंकर ने जैन धर्म चलाया था?

उत्तर - जैन धर्म अनादिनिधन है किसी तीर्थंकर ने नही चलाया। तीर्थंकर धर्म का उपदेश देते हैं।

प्रश्न 241 - कौन से तीर्थंकर को बंधे हुए पशुओं को देखकर वैराग्य हुआ था ?

उत्तर - भगवान श्री नेमिनाथ को।

प्रश्न 242 - कौन से तीर्थंकर को क्षमा में अग्रणीय माना जाता है?

उत्तर - भगवान पाश्र्वनाथ को।

प्रश्न 243 - कौन से तीर्थंकरों को उल्कापात देखकर वैराग्य हुआ था?

उत्तर - चार तीर्थंकरों को- 1 - श्री अजितनाथ जी
2 - श्री पुष्पदंत जी
3 - श्री अनंतनाथ जी
4 - श्री धर्मनाथ जी।

प्रश्न 244 - कौन से तीर्थंकरों को जाति स्मरण से वैराग्य हुआ था?

उत्तर - नौ तीर्थंकरों को जाति स्मरण से वैराग्य हुआ था-
(1) श्री सुमतिनाथ जी , (2) श्री पद्मप्रभु जी , (3) श्री वासुपूज्य जी , (4) श्री शांतिनाथ जी , (5) श्री कुंथुनाथ जी , (6) श्री मुनि सुव्रतनाथजी , (7) श्री नेमिनाथ जी , (8) श्री पाश्र्वनाथ जी , (9) श्री महावीर स्वामी।

प्रश्न 245 - अनित्यादि भावनाओं के चिंतवन से कौन से तीर्थंकरों को वैराग्य हुआ था?

उत्तर - दो तीर्थंकरों को- (1) श्री चन्द्रप्रभु जी एवं , (2) श्री मल्लिकानाथ जी।

प्रश्न 246 - मेघों का नाश देखने से कौन-से तीर्थंकरों को वैराग्य हुआ था?

उत्तर - तीन तीर्थंकरों को- (1) श्री सम्भवनाथ जी , (2) श्री विमलनाथ जी , (3) श्री अरहनाथ जी।

प्रश्न 247 - बसंत लक्ष्मी का नाश देखकर वैराग्य प्राप्त करने वाले तीर्थंकर कौन-कौन से हैं?

उत्तर - दो तीर्थंकर- (1) श्री सुपाश्र्वनाथ जी , (2) श्री श्रेयांस नाथ जी।

प्रश्न 248 - गंधर्वनगर का नाश देखकर कौन-से तीर्थंकर को वैराग्य हुआ था?

उत्तर - श्री अभिनंदननाथ जी को।

प्रश्न 249 - कौन से तीर्थंकर की दिव्य ध्वनि 66 दिन बाद खिरी?

उत्तर - भगवान महावीर की।

प्रश्न 250 - मानस्तम्भ को देखकर किसका मान गलित हुआ था?

उत्तर - भगवान महावीर स्वमी के समवसरण को देखकर इन्द्रभूति गौतम का मान गलित हुआ था।

प्रश्न 251 - सभी धर्मों के आराध्य तीर्थंकर कौन-से हैं और कैसे?

उत्तर - भगवान श्री आदिनाथ जी इस्लाम धर्म में आदम बाबा, वैदिक धर्म में अष्टम अवतार तथा जैन धर्म में प्रथम अवतार माने हैं।

jain temple158

प्रश्न 252 - सबसे अधिक तप कौन-से तीर्थंकर ने किया था कितना?

उत्तर - भगवान श्री आदिनाथ ने एक हजार वर्ष तक।

प्रश्न 253 - सबसे कम तप कौन-से तीर्थंकर ने किया और कितना?

उत्तर - भगवान श्री मल्लिनाथ जी ने केवल 6 दिन तक।

प्रश्न 254 - भगवान बाहुबली ने कितना तप किया?

उत्तर - 1 वर्ष तक।

प्रश्न 255 - भरत चक्रवर्ती ने कितना तप किया?

उत्तर - अन्तमुहूर्त तक।

प्रश्न 256 - भगवान पाश्र्वनाथ के केवलज्ञान क्षेत्र को अहिक्षत्र क्यों कहते हैं?

उत्तर - क्योंकि धरणेन्द्र पद्मावती ने कमठ उपर्सग निवारण करने के लिए अहि अर्थात नाग का छत्र भगवान के ऊपर लगाया था इसीलिए इस स्थान को अहिछत्र कहते हैं।

प्रश्न 257 - कौन-कौन से तीर्थंकर ने रोहणी नक्षत्र में गर्भ धारण किया?

उत्तर - श्री आदिनाथ जी, अजितनाथ जी दो तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 258 - श्रवण नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने गर्भ धारण किया?

उत्तर - श्री श्रेयांसनाथ जी, श्री मुनिसुव्रतनाथ जी इन दो तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 259 - रेवती नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने गर्भधारण किया?

उत्तर - तीन तीर्थंकरों ने, श्री अनंतनाथ जी, श्री धर्मनाथ जी, श्री अरहनाथ जी।

प्रश्न 260 - अश्वनी नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने गर्भ धारण किया?

उत्तर - श्री मल्लिनाथजी, श्री नमिनाथजी इन दो तीर्थंकरों ने।

16
15
14
13
12
11
10
9
8
7
6
5
4
3
2
1