।। चैबीस तीर्थंकर एवं विद्यमान बीस तीर्थंकर ।।

प्रश्न 261 - विशाखानक्ष में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने गर्भ धारण किया?

उत्तर - श्री सुपाश्र्वनाथजी, श्री पाश्र्वनाथ जी इन दो तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 262 - उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने गर्भ धारण किया?

उत्तर - नेमिनाथ जी, श्री महावीर स्वामी जी इन दो तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 263 - कौन से तीर्थंकर सर्वार्थ सिद्धि से गर्भ में आये?

उत्तर - श्री आदिनाथजी, श्री धर्मनाथजी, श्री शांतिनाथजी, श्री कुंथुनाथजी।

प्रश्न 264 - विजय नाम के पहले अनुत्तर विमान से कौन-कौन से तीर्थंकरा गर्भ में आये।

उत्तर - श्री अजितनाथ जी, श्री अभिनंदननाथजी।

प्रश्न 265 - पुष्पोत्तर विमान से कौन-कौन से तीर्थंकर गर्भ में आये?

उत्तर - श्री श्रेयांसनाथजी, श्री अनंतनाथजी।

प्रश्न 266 - चैथे अपराजित अनुत्तर विमान से कौन-कौन से तीर्थंकर गर्भ में आये?

उत्तर - श्री अरहनाथजी, श्री मल्लिनाथजी, श्री नमिनाथजी, श्रीनेमिनाथ ये चार तीर्थंकर।

प्रश्न 267 - रोहिणी नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों का जन्म हुआ?

उत्तर - (1) श्री अजितनाथ जी , (2) श्री अरहनाथ जी।

प्रश्न 268 - चित्रा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों का जन्म हुआ?

उत्तर - (1) श्री पद्मप्रभुजी , (2) श्री नेमिनाथजी।

jain temple159

प्रश्न 269 - विशाखा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों का जन्म हुआ?

उत्तर - (1) श्री सुपाश्र्वनाथ जी , (2) श्री वासुपूज्य जी , (3) श्री पाश्र्वनाथजी, इन तीन तीर्थंकरों का।

प्रश्न 270 - श्रवण नक्षत्र में कौन से तीर्थंकरों ने जन्म लिया?

उत्तर - (1) श्री श्रेयांस नाथजी , (2) श्री मुनिसुव्रतनाथजी।

प्रश्न 271 - कितने तीर्थंकरों ने इक्ष्वांकु वंश में जन्म धारण किया?

उत्तर - सोलह तीर्थंकरों ने।

प्रश्न 272 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने इक्ष्वाकु वंश में जन्म धारण किया?

उत्तर - पहले श्री आदिनाथ जी से लेकर चैदहवें अनंतनाथ जी तक 14 तीर्थंकरा, (14) श्री मल्लिनाथजी , (16) नमिनाथ जी।

प्रश्न 273 - कुरू वंश में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने जन्म लिया?

उत्तर - (1) श्री धर्मनाथ जी , (2) श्री कुंथुनाथजी , (3) श्री अरहनाथजी ने।

प्रश्न 274 - यादव वंश में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने जन्म लिया?

उत्तर - श्री मुनिसुव्रतनाथजी, श्री नेमनाथजी ने।

प्रश्न 275 - चित्रा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ग्रहण की?

उत्तर - छठवें पद्मप्रभु जी, बाइसवें श्री नेमिनाथ जी ने।

प्रश्न 276 - विशाखा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - सातवें श्री सुपाश्र्वनाथजी, बारहवें श्री विमलनाथ जी, तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी ने।

प्रश्न 277 - अनुराधा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - आठवें श्री चन्दा प्रभु जी, नौवें पुष्पदंत जी ने।

प्रश्न 278 - श्रवण नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - ग्यारहवें श्री श्रेयांसनाथजी, बीसवें श्री मुनिसुव्रतनाथजी ने।

jain temple160

प्रश्न 279 - रेवती नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - चैदहवें श्री अनंतनाथजी, अठारहवें श्री अरहनाथ जी ने।

प्रश्न 280 - अश्वनी नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - उन्नीसवें श्री मल्लिकानाथ जी, इक्कीसवें श्री नमिनाथ जी ने।

प्रश्न 281 - सहेतुक वन में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - दूसरे श्री अजितनाथ जी, तीसरे श्री अभिनंदन नाथ जी, पांचवें श्री सुमतिनाथजी, सातवें श्री सुपाश्र्वनाथजी, दसवें श्री शीतलनाथ जी, तेरहवें श्री विमलनाथ जी, चैदहवें श्री अनंतनाथ जी, सत्रहवें श्री कुंथुनाथ जी, अठारहवें श्री अरहनाथ जी ने।

प्रश्न 282 - मनोहर वन में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - छटवें श्री पद्मप्रभु जी, ग्यारहवें श्री शीतलनाथ जी, बाहरवें श्री वासुपूज्य जी ने।

प्रश्न 283 - शाल वन में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली?

उत्तर - पन्द्रहवें श्री धर्मनाथ जी, उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी ने।

प्रश्न 284 - कितने तीर्थंकरों को जाति स्मरण से वैराग्य हुआ था?

उत्तर - दस तीर्थंकरों को।

16
15
14
13
12
11
10
9
8
7
6
5
4
3
2
1